अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज़ होने वाली फिल्म “टॉयलेट-एक प्रेम कथा” के लीक होने की खबर भी आ रही है। बॉलीवुड में फिल्मों का रिलीज़ होने से पहले ही लीक हो जाना कोई नई बात नहीं है। फिल्मों का रिलीज़ से पहले ही लीक हो जाना एक तरह का भ्रष्टाचार है। ऐसा भ्रष्टाचार जिसकी वजह से फिल्म मेकर्स की मेहनत और फिल्म को बनाने में खर्च हुयी मोती रकम दोनों ही बर्बाद हो जाते हैं। आइये जानते हैं रिलीज़ होने से पहले ही लीक हो जाने वाली फिल्मों के बारे में-
7. टॉयलेट-एक प्रेम कथा
अक्षय कुमार की टॉयलेट-एक प्रेम कथा अभी ११ अगस्त को रिलीज़ वाली थी लेकिन रिलीज़ होने से पहले ही ये फिल्म लीक हो गयी है। फिल्म मेकर्स ने पुलिस में गुहार लगाई है किसी तरह इस फिल्म को और ज्यादा शेयर होने से रोका जाए। अक्षय कुमार ने भी दर्शकों से ट्वीट कर कहा कि वो पायरेसी की खिलाफ उनकी मदद करें।
