फुकरे बॉयज का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाल मचाया हुआ है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहें हैं और इसी का नतीजा है कि फिल्म ने 3 दिन में ही 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। लगभग 1700 स्क्रीन्स पर लगी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
ट्रेड पंडितों का मानना था कि फिल्म का पहले वीकेंड का कलैक्शन 15-17 करोड़ के बीच रहेगा। लेकिन 32 करोड़ की कमाई के साथ फुकरे रिटर्न्स ने सबको चौंका दिया है। पहले वीकेंड में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद अब ये आशंका लगाई जा रही है कि ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है। ऐसी उम्मीद लगाने की 3 मुख्य वजह हैं:
1) रिपीट वैल्यू: फिल्म को दर्शकों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहें है। फिल्म की रिपीट वैल्यू को देखते हुए दर्शक इसे दोबारा देखने के मूड में दिख रहें हैं।
2) पहले वीकेंड में दर्ज किया है शानदार उछाल: ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि छोटे बजट की फिल्में पहले वीकेंड में ही 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लें। पहले दिन शानदार ओपनिंग के बाद फुकरे रिटर्न्स ने शनिवार और रविवार को बड़ी छलांग लगाई है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स उम्मीद लगाये बैठे हैं कि ये फिल्म पहले हफ्ते में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी। अगर ऐसा होता है तो 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना थोडा आसान हो जाएगा।
3) दो हफ़्तों तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही: फुकरे रिटर्न्स के लिए सबसे ज्यादा फायदे की बात ये है कि इसे टक्कर देते के लिए बॉक्स ऑफिस पर 22 तारीख तक कोई भी फिल्म नहीं है। ऐसे में फुकरे रिटर्न्स के पास 2 हफ्ते तक अपना जलवा बिखेरने का पूरा मौका है। टाइगर जिंदा है की रिलीज़ के बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में ठीक-ठाक कमाई करने का मौका रहेगा क्यूंकि क्रिसमस पर कॉमेडी फ़िल्में पहली पसंद रहती हैं।
इन सभी वजहों से ये पता चलता है कि फुकरे रिटर्न्स के पास 100 करोड़ क्लब में शामिल होने का अच्छा मौका मौका है।
क्या आपने फुकरे रिटर्न्स देख ली? अगर हाँ तो इस फिल्म पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में शेयर करें। अगर फिल्म नहीं देखी है तो आज ही टिकेट बुक करा लें क्यूंकि ये इस साल की सबसे शानदार कॉमेडी फिल्म है।