टाइगर जिंदा है की सफलता ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि सलमान खान ही असली बॉक्स ऑफिस किंग हैं’। जहाँ और एक्टर्स को 100 करोड़ का आंकड़ा छुने में कड़ी मेहनत करनी पड़ रहीं हैं वहीँ सलमान ने टाइगर जिंदा है के साथ अपने करियर की तीसरी 300 करोड़ी फिल्म दे दी है। सलमान ने अक्षय, शाहरुख़ और अजय को मीलों पीछे छोड़ दिया है। आइये एक नजर इन बड़े एक्टर्स की 2017 में रिलीज़ हुई फिल्मों के कलेक्शन पर डालते हैं
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्मों का हल्ला हर जगह हो रहा है। अक्षय की पिछली पाँच फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उनकी एक भी फिल्म अब तक 150 करोड़ तक भी नहीं पहुँच सकी है। 2017 में अक्षय की दो फ़िल्में रिलीज़ हुई। जॉली एल एल बी 2 ने 117 करोड़ की कमाई की तो टॉयलेट: एक प्रेम कथा ने 134 करोड़ अपनी झोली में डाले। इस तरह अक्षय की फिल्मों ने 2017 में 251 करोड़ की कमाई की।